1-8 
नक उवाचः
तत्व ज्ञान की सांसी गुरु से, मिल गए मैं कृतज्ञ हूँ,
से वाण रूप विचार गए, मर्मज्ञ हूँ.-------१

मुझे द्वैत से या अद्वैत से धन, ऐर्थ से और काम से,
किंचित प्रयोजन भी नहीं, चितवृति शेष विराम से.-----२

मैं नित्य स्व महिमा प्रतिष्ठित,तीन कालों से परे,
कहाँ देश कालों की परिधि, प्रतिबिम्ब सीमा से करें.-----३

शुभ--अशुभ, चिंता--अचिंता, आत्मा या अनात्मा,
हूँ नित्य स्व महिमा प्रतिष्ठित, चित्त में परमात्मा.------४

अब स्वप्न जाग्रत और सुषुप्ति, तुरीय अथवा भय कहाँ,
हूँ नित्य स्वमहिमा प्रतिष्ठित, इनका न अनुभव वहाँ.----५

बाह्य अभ्यंतर कहाँ पर सूक्ष्म है, स्थूल है,
हूँ नित्य स्व महिमा प्रतिष्ठित, मुझको सब अनुकूल है.----६

कहाँ मृत्यु है, जीवन कहाँ, परलोक लौकिक ज्ञान है,
लय समाधि है कहाँ?मुझे विज्ञ आत्मिक ज्ञान है-----७

आत्मा में विश्रांति, पूर्ण मैं पा गया, अब पूर्ण हूँ.
धर्म, अर्थ और मोक्ष काम की, पूर्णता सम्पूर्ण हूँ ----८
 
[काव्यानुवादः डॉ. मृदुल कीर्ति]

 

Janaka said:

Using the tweezers of the knowledge of the truth I have managed
to extract the painful thorn of endless opinions from the
recesses of my heart. 19.1

For me, established in my own glory, there are no religious obligations,
sensuality, possessions, philosophy, duality, or even nonduality. 19.2

For me established in my own glory, there is no past, future,
or present. There is no space or even eternity. 19.3

For me established in my own glory, there is no self or non-self,
no good or evil, no thought or even absence of thought. 19.4

For me established in my own glory, there is no dreaming or deep sleep,
no waking nor fourth state beyond them, and certainly no fear. 19.5

For me established in my own glory, there is nothing far away and nothing
near, nothing within or without, nothing large and nothing small. 19.6

For me established in my own glory, there is no life or death, no worlds
or things of this world, no distraction and no stillness of mind. 19.7

For me remaining in myself, there is no need for talk of the three
goals of life, of yoga or of knowledge. 19.8


[Translation by John Richards]