11-14 
नक उवाचः
विमल हूँ मुझमें कहाँ, माया कहाँ संसार है ?
प्रीति और विरति कहाँ ,कहाँ जीव ब्रह्म अपार है ?----११
आत्मा है कूटस्थ और यह सर्वदा अविभाज्य है,
प्रवृति और निवृति कहाँ, मुझे ग्राह्य और क्या त्याज्य है ?-----१२
शिव रूप हूँ मैं उपाधि बिन,क्योंकि आत्मा निरपेक्ष है,
कहाँ शास्त्र, गुरु, उपदेश, शिष्य हैं, कहाँ बंधन मोक्ष हैं ?------१३
आस्ति और नास्ति कहाँ, और दो कहाँ पर एक है?
नहीं बहुत कहने का प्रयोजन, ब्रह्म सर्वम् एक है.--------१४
 
।।इति श्री अष्टावक्रगीता काव्यानुवाद।।
 
[काव्यानुवादः डॉ. मृदुल कीर्ति]

 

Janaka said:

For me who am forever pure there is no illusion, no samsara, no
attachment or detachment, no living organism, and no God. 20.11

For me who am forever unmovable and indivisible, established in myself,
there is no activity or inactivity, no liberation and no bondage. 20.12

For me who am blessed and without limitation, there is no initiation
or scripture, no disciple or teacher, and no goal of human life. 20.13

There is no being or non-being, no unity or dualism. What more is there
to say? There is nothing outside of me. 20.14

Shri Ashtavakra Gita concludes.

[Translation by John Richards]